बहराइच 22 जनवरी। कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के द्वितीय सत्र केे टीकाकरण कार्य का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ जिला महिला चिकित्सालय, बहराइच का निरीक्षण किया। महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने डाक्यूमेन्ट कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष, विश्राम कक्ष का निरीक्षण करते हुए मौजूद अधिकारियों से वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य के लिए नामित किये गये चिकित्सक, आई.सी.डी.एस., पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति तथा ड्यू लिस्ट व ए.एफ.आई. किट के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक टीकाकरण का कार्य सम्पन्न कराया जाय।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डी.के. सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. हीरा लाल, चिकित्सालय प्रबन्धक रिज़वान खान सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






