देश के चौथे स्तंभ को बचाए रखने के लिए पत्रकारों को संगठित रहने की जरूरत है उक्त बातें अमित रेखा के मंडल प्रभारी सुनील पांडे ने कहा की पत्रकारिता में भेदभाव नहीं होना चाहिए पत्रकार कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है पत्रकार की पहचान उसकी कलम होती है हम सब दिन रात सोशल मीडिया के माध्यम से जान जोखिम में डालकर खबरों को कवरेज करते हैं परंतु हमें सरकार द्वारा जो सम्मान मिलना चाहिए उसके लिए हम अपने संगठन के साथ आगे भी लड़ाई लड़ते रहेंगे ।अपने मेहनत एवं लगन के बल पर ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के साथ कम समय में क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले जनपद महाराजगंज बृजमनगंज निवासी मुनीर आलम उर्फ राजन जी को अमिट रेखा दैनिक अखबार संपादक के द्वारा महाराजगंज जिले का उप ब्यूरो (महराजगंज स्वतंत्र) बनाया गया। महराजगंज ब्यूरो /मंडलप्रभारी सुनील पाण्डेय ने बधाई देते कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी टीम बिना भेदभाव के निष्पक्षिता के साथ भष्टाचार को उजागर करने का कार्य कर रही है।पत्रकारो पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए कहा कि हम सभी को संगठित रहने की जरुरत है। प्रखर पूर्वांचल दैनिक अखबार महराजगंज ब्यूरो जगदम्बा जायसवाल तहसील प्रभारी गौरव जायसवाल सहित देलही क्रांइम, बेखौफ खबर संवाददाता मधुर श्याम पोटर, संवाददाता अजीत सिंह, संवाददाता यशपाल सिंह, संवाददाता मनोज त्रिपाठी, राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ संवाददाता वेदपुरी गोस्वामी, संवाददाता सौरभ जायसवाल,दैनिक जागरण रामकृष्ण जायसवाल, संवाददाता धीरज जायसवाल, रितेश जायसवाल,संवाददाता विवेक कसौधन,आज के वरिष्ठ पत्रकार सुवाष यादव, संवाददाता रवि यादव,स्पष्ट आवाज के संवाददाता कुलदीप मोदनवाल सहित अनेक पत्रकार साथी सहित जनप्रतिनिधियो एवं शुभचिंतको ने बधाई दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






