महराजगंज । तहसील क्षेत्र फरेन्दा की स्थिति इतनी भयावहः हो गई है कि जब भी यहां कार्रवाई करने की मंशा से अधिकारी जमीन पर उतरते हैं तो ही खुफिया तरीके से कुच्छ विभागीय लोगों के द्वारा स्थानीय चल रहे अवैधानिक मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल ,पैथोलॉजी सेंटर को टेलीफोन के माध्यम से जानकारी मिल जा रही है ।जिसका फायदा उठाकर चल रहे अवैधानिक रूप से हॉस्पिटल पैथोलॉजी सेंटर मेडिकल स्टोर के मालिक ताला लगा कर फुर्र हो जा रहे हैं।
आपको बता दें कि महज कुछ दिन पहले एडी हेल्थ गोरखपुर का विजिट फरेन्दा में हुआ था जिसपे कार्यवाही करते हुए कुछ हॉस्पिटलों को चेतावनी देते हुए नोटिस भी दी गई थी ।
बीते शनिवार के दिन एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल के द्वारा भी अभियान चलाया गया था पर अभियान का कुछ खास असर नहीं दिखा “दिखे भी तो कैसे दिखे” जब अधिकारी गए हॉस्पिटल,पैथालोजी मेडिकल स्टोर मालिक के जगह पर ताले लटके हुए थे जिसका प्रमुख नजारा सीएचसी फरेन्दा स्थित सामने के पैथालोजी सेंटर व मेडिकल स्टोर पर देखने को मिला आखिर कौन देता है इनको सूचना कार्रवाई के ही समय पर क्यों लग जाते हैं ताले…
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






