बहराइच-जहाँ सूबे के मुखिया पूरे प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को जागरूक करके स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहे है।लेकिन बहराइच जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा में में स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।पत्रकारों की टीम जब सीएचसी चरदा पहुँची तो वहाँ का नजारा देख सन्न रह गए।इमरजेंसी,वार्ड के कमरों में डस्टबिन कूड़े, सिरिंज, खाली बोतलें से भरी पटी हुई है वहीं कमरे में लगे वासबेसिंग गंदगी से बदरंग हो गया है, टॉयलेट में लगी टोटियां टूटी हुई है, जिसमें पानी भी नही आ रहा है। अस्पताल में चार डॉक्टरों की तैनाती है मगर अस्पताल पूरी तरह से खाली है।सीएचसी प्रभारी की मनमानी से अवेवस्थाओ का दंश झेल रहा है चरदा का अस्पताल अपने को सीएमओ का करीबी कहने वाला सीएचसी प्रभारी अपने आगे किसी नही सुनता है।अभी हाल ही में नीति आयोग के उपाध्यक्ष कर चुके है जनपद का दौरा फिर भी सीएचसी प्रभारी को नही है कोई ख़ौफ
इस संबंद में जब सीएचसी प्रभारी डॉ अर्चित श्रीवास्तव से फोन पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में सफाईकर्मी की तैनाती नही है जिस वजह से अस्पताल की साफ सफाई नही हो पाती है।अस्पताल में सफाईकर्मी की तैनाती करने की जानकारी सीएमओ आफिस को दी गई है।लेकिन अभीतक अस्पताल में सफाईकर्मी की तैनाती नही हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






