वरिष्ठ नागरिकों व 45 वर्ष से अधिक आयु के बीमार लोगों का होगा टीकाकरण
बहराइच 07 मार्च। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के अधिक रोग ग्रस्त व्यक्तियों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु 08 मार्च 2021 से अभियान संचालित किया जायेगा। टीकाकरण हेतु चिन्हित किये गये सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालयों में प्रातः 09ः00 बजे से साॅय 05ः00 बजे तक टीकाकरण की सुविधा प्रदान की जायेगी। संरकारी चिकित्सालयों पर टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध होगी। जबकि निर्धारित शुल्क रू. 250=00 जमा कर चिन्हित किये गये गैर सरकारी चिकित्सालयों पर कोविड-19 टीका लगवाया जा सकता है।
सी.एम.ओ. डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त सी.एच.सी. व पी.एच.सी./हेल्थ वेलनेस सेन्टरों पर प्रत्येक सोमवार, वृहृस्पतिवार एवं शुक्रवार तथा शहरी क्षेत्र अन्तर्गत मेडिकल कालेज, ट्रामा सेन्टर व जिला महिला चिकित्सालय में प्रतिदिन कोविड-19 टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा चिन्हित निजी चिकित्सालयों ब्रदी प्रसाद शुक्ला मेमोरियल हास्पिटल पुलिस लाइन, हिन्दुस्तान चाइल्ड हास्पिटल, इण्डिया हास्पिटल, केडिया हास्पिटल, रेनबो हास्पिटल व कान्ती कुबेर हास्पिटल गोण्डा रोड, बहराइच तथा मुस्तफा हास्पिटल रिसिया में निर्धारित शुल्क रू. 250=00 जमा कर कोविड-19 का टीका लगवाया जा सकता है।
सी.एम.ओ. डाॅ. श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि 08 मार्च 2021 अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 60 वर्ष या उससे अधिक आयु तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग की अधिक रोग ग्रस्त महिलाओं के टीकाकरण हेतु सी.एच.सी. कैसरगंज, जिला महिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कालेज में प्रातः 09ः00 बजे से साॅय 05ः00 बजे तक कोविड टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






