एसपी प्रदीप गुप्ता ने पंचायती चुनाव को लेकर थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है चौकी इंचार्ज की सफल जिम्मेदारी निभाने वाले चौकी इंचार्ज को भी थाना अध्यक्ष पद पर तैनात किया गया है। कप्तान ने पनियरा थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील राय को श्यामदेउरवा थाना का कार्यभार सौंपा गया तो वही धुधुली थाने पर तैनात इंस्पेक्टर दिलीप सिंह थानेदारी बचाने में कामयाब हुए हैं। उनको पनियारा थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। इसी क्रम में सदर कोतवाली क्षेत्र के सिसवा मुंशी चौकी इंचार्ज रितेश राय को कप्तान ने अहम जिम्मेदारी सौंपते उनको इंडो नेपाल बॉर्डर के सोनौली पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है। सोनौली चौकी इंचार्ज अशोक कुमार को पहली बार बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एसपी ने धुंधुली थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर मोहम्मद सलीम खान को एसपीआरओ पद पर तैनात किया गया है। श्यामदेउरवा थाना के एसआई संजय कुमार को सदर कोतवाली क्षेत्र के सिसवा पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात एसआई अनिल सिंह को श्यामदेउरवा पर नियुक्त किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






