फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता अमित चौबे ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जनहित में पिपरा मौनी गांव के भीटा की जमीन पर अवैध ढंग से कराए जा रहे सरकारी आईटीआई कालेज के निर्माण को रोकने व इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सपा नेता अमित चौबे के मुताबिक पिपरा मौनी गांव में त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत 9 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से सरकारी आईटीआई कालेज का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए 0.676 हेक्टेयर जमीन हस्तांतरित की गई है। जिस पर भवन व परिसर का निर्माण हो रहा है। सपा नेता के मुताबिक कार्यदायी संस्था लोक निर्माण है। ठेकेदार एक माननीय के भाई हैं। वह अवैध ढंग से भीटा की भूमि से नौ हरे पेड़ों को कटवा कर उस पर अवैध निर्माण कार्य करा रहे हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि राजस्व संहिता 132 से आच्छादित भीटा की जमीन पर न तो निजी मकान का निर्माण कराया जा सकता है और न ही सरकारी इमारत का। अमित चौबे ने बताया कि गर्मी के दिन में भीटा के पेड़ों के नीचे ग्रामीण अपने मवेशी को बांध गर्मी से बचाते थे, लेकिन अब उस पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। इस मामले में पहले भी प्रशासन को शिकायती पत्र दिया जा चुका है। सपा नेता अमित चौबे ने पिपरामौनी गांव में भीटा की जमीन को कब्जे से मुक्त कराकर संबंधित ठेकेदार व विभाग के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में डीएम डॉ.उज्ज्वल कुमार ने बताया कि शिकायत पर एसडीएफ फरेंदा को जांच का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






