यूपी में योगी सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उन समय सभी अफसरों के तेवर ढीले पड़ गए जब प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी के सामने मंच से उतरकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को फटकार लगाई तथा दरअसल कार्यक्रम में महिला और कुछ लोग कार्यक्रम में उठकर जाने लगे। जिलाधिकारी ने जब यह सब देखा तो उन्होंने अफसरों को जनता का उचित ध्यान रखने और पानी आदि की व्यवस्था करने का आदेश दिया।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कार्यक्रम को भी संबोधित किया सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी के संबोधन से पहले गर्मी और कार्यक्रम में थोड़ी देरी की वजह से उपस्थित लोगों खासकर महिलाएं वहां से जाने लगी थी। जिलाधिकारी की फटकार के बाद अफसरों द्वारा रोक लिया गया और उनकी सुविधाओं का ध्यान रखा गया। इसके बाद सुचारू रूप से चल कार्यक्रम को बाद में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने संबोधित किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियो को गिनाया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार और मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम में चार वर्ष के बच्चों को अन्न खिलाकर उसका अन्नप्रासन कराया गया। इसके साथ-साथ गोद भराई, बच्चियों की शादी के लिए लाभार्थीयो को अनुदान दिए गए। कार्यक्रम में अफसरों के अलावा जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






