बहराइच 20 मार्च। प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए ‘‘रिफार्म, परफार्म तथा ट्रांसफार्म’’ सम्बन्धी कार्यों से जन-सामान्य को अवगत कराये जाने के उद्देश्य से 19 से 24 मार्च 2021 तक भव्यता के साथ आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं का आयोजन, जिनमें मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना के कार्यों, विधान सभा क्षेत्र में कराए गए व प्रस्तावित कार्यों के शिलान्यास/लोकार्पण के साथ-साथ चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई विधानसभावार ‘‘विकास पुस्तिका’’ का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाये गये तथा विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
विधानसभा क्षेत्र मटेरा हेतु ब्लाक मुख्यालय रिसिया में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद बहराइच श्री अक्षयवर लाल गोंड ने विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक कुँवर अरुण वीर सिंह व हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह ने अन्य अतिथियों के साथ विधानसभा क्षेत्र स्तरीय ‘‘विकास पुस्तिका’’ का विमोचन किया तथा प्रदर्शनी स्टालों का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी शैलेंद्र मिश्र, चेयरमैन महमूद अहमद, सदस्य जिला पंचायत डाॅ. राजू निगम, युवा नेता भाजपा करन वीर सिंह, मंजू गुप्ता, श्रवण मित्तल, हेमन्त वर्मा, आलोक अग्रवाल, धर्मराज जायसवाल, नन्द लाल, अरविंद साहू, अजय गुप्ता, योगेंद श्रीवास्तव, स्वाति रावत, अनिल पांडेय, नागेश त्रिपाठी, फरहीन बानो, प्रतीक श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन, इन्द्रसेन सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






