बहराइच 20 मार्च। प्रदेश सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल के पूरा होने के उपलक्ष्य में विधानसभा बहराइच अन्तर्गत बैंककेट हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा बहराइच सदर में रू. 2627.26 लाख की लागत की 11 व रू. 2262.83 लाख की लागत 05 परियोजनाओं, का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा विधानसभा वार तैयार की गयी विकास पुस्तिका का विमोचन किया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टालों का भी विधायक श्रीमती जायसवाल ने अन्य अतिथियों के साथ निरीक्षण किया तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, पीओ डूडा संजय ंिसह व अन्य अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, गणमान्यजन, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






