बहराइच 21 मार्च। प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए ‘‘रिफार्म, परफार्म तथा ट्रांसफार्म’’ सम्बन्धी कार्यों से जन-सामान्य को अवगत कराये जाने के उद्देश्य से जनपद में 24 मार्च 2021 तक भव्यता के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के समस्त विकास खण्डों में ‘‘मिशन किसान कल्याण’’ मनाया गया। इस अवसर पर किसानों के हित में व उनकी आय में वृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों व किसान कल्याण मेलों का आयोजन किया गया जिसमें किसान उत्पादक संगठनों, प्रगतिशील किसानों, क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजनों तथा बड़ी संख्या में किसानों व आमजन द्वारा सहभागिता की गयी।
विकास खण्ड जरवल में आयोजित ‘‘मिशन किसान कल्याण’’ के मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख रामराज वर्मा, मण्डल अध्यक्ष पवन वर्मा व संयोजक प्रमोद गुप्ता मौजूद रहे। जबकि रिसिया में मुख्य अतिथि सांसद बहराइच श्री अक्षयवर लाल गोंड तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता जयप्रकाश अग्रहरि तथा ब्लाक नवाबगंज में मुख्य अतिथि विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष भाजपा दीपक सत्या, पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मामौजूद रहे।
इसी प्रकार ब्लाक चित्तौरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, ब्लाक विशेश्वरगंज में मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पवन कुमार, मिहींपुरवा में मुख्य अतिथि विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला मंत्री योगेश प्रताप सिंह व विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल तथा पयागपुर में मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा संयोजक श्रीनाथ शुक्ल तथा विशिष्ट अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष सचिदानन्द पाठक, युवा भाजपा नेता निशंक त्रिपाठी मौजूद रहे।
इसके अलावा ब्लाक कैसरगंज में मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष गुलाब चन्द्र शुक्ला तथा विशिष्ट अतिथि विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, महसी में मुख्य अतिथि प्रभारी विधानसभा महसी रणविजय सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी, शिवपुर में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री मनीष आर्या तथा विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि पुरूषोत्तम जायसवाल, बलहा में मुख्य अतिथि निदेशक पैक्सफेड एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ. आनन्द गोंड तथा विशिष्ट अतिथि कार्यसमिति संयोजक अशोक जायसवाल, फखरपुर में मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला को-आपरेटिव बैंक घनश्याम सिंह तथा विशिष्ट अतिथि मण्डल अध्यक्ष फखरपुर प्रदीप पाण्डेय, तेजवापुर में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री डाॅ. जितेन्द्र त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि मण्डल अध्यक्ष शशिकान्त त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक प्रद्युम्न कुमार मिश्रा, मण्डल उपाध्यक्ष विनीत जायसवाल व जिला उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र गुप्ता, सेक्टर संयोजक राकेश कुमार व अरविन्द त्रिवेदी तथा हुज़ूरपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के संचित सिंह उर्फ चन्द्रभान सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री हरेन्द्र विक्रम सिंह मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






