जनपद महराजगंज के नगर पंचायत फरेंदा में सभासदों ने नगर पंचायत में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सोमवार को सभी सभासद एक साथ एकत्रित होकर ई. ओ तथा नगर पंचायत आनंदनगर में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर सभासदों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। सभासदों ने आधा दर्जन से अधिक मामलों को लेकर अधिशासी अधिकारी से जानकारी मांगी है, जिसमें कमेटी का गठन, गरीबों को दी जाने वाली सुविधाएं, ठेकेदारी, आउटसोर्सिंग, आय-व्यय का प्रस्तुतिकरण जैसे कई अहम मुद्दे शामिल है
मीडिया से बातचीत में सभासदों का आरोप है कि नगर अध्यक्ष और ईओ नियमों की अनदेखी कर रहे है, जिससे कई तरह की समस्याएं सामने आ रही है। सभासदों का आरोप है कि 20 मार्च की बैठक में लेखा-जोखा और आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया गया। इससे पहले भी सभासदों ने बिना किसी सूचना या जानकारी के बिना टैक्सी स्टैंड की नीलामी में मनमानी राजस्व का घाटा होने वजूद आपने खास व्यक्तिओं नाम किया आवंटित ।
स्टैंड के ठेका आवंटन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए खरी-खोटी सुनाई। भ्रष्ट्राचार के आरोप के बाद भी चेयरमैन क्यू है मौन
सभासदों का यह भी आरोप है कि नगर पंचायत आनंद नगर के अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह 11:50 बजे से पूर्व नगर पंचायत कार्यालय नहीं पहुंचते है, जिससे जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






