महराजगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब मतगणना की तैयारी है ब्लाक मुख्यालय पर मतगणना एजेन्टों के कोविड-19 परीक्षण हेतु उम्मीदवारों व समर्थकों का हुजुम उमड़ पड़ा है। इस संबंध में कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन बेहद सजग है। जिसके चलते प्रत्येक सीट का प्रत्याशी अथवा एजेन्ट ही मतगणना केन्द्र में मौजूद रहेगा। इतना ही नही मतगणना स्थल में प्रवेश से पूर्व 72 घंटे पहले बना कोरोना जांच प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। इसके बिना किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति नही मिलेगी। जिसके वजह से ब्लाक मुख्यालय पर लम्बी लम्बी कतारों में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। इस समय कोरोना के मामले में बेहद ही संवेदनशील बना हुआ है साथ ही बता दें कि इस बार सकुशल मतगणना संपन्न कराना प्रशासन के लिए चुनौती भरा होगा।
तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मतगणना एजेंटों के कोविड- 19 संक्रमण जांच हेतु सीएससी रतनपुर पर अधिक भीड़ इकट्ठा होने और अनियंत्रित होने की वजह से नौतनवा उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा निर्देशित किया गया है कि 28 ,29, 30, अप्रैल को 3-3 न्याय पंचायतों के अनुसार एजेंटों का कोरोना परीक्षण किया जाएगा ।जिसमें 28 तारीख दिन बुधवार को समय 1:00 से न्याय पंचायत तरैनी, देवघटटी, तथा हरपुर न्याय पंचायतों के एजेंटों का कोविड-19 परीक्षण किया जाएगा और 29 अप्रैल दिन गुरुवार को बैकुंठपुर, सिरसिया खास सहित गजरही न्याय पंचायतों के एजेंटों का कोविड-19 परीक्षण किया जाएगा तथा दिनांक 30 अप्रैल दिन शुक्रवार को निर्धारित समय से न्याय पंचायत खैराटी, महुआवा एवं जारा न्याय पंचायत के एजेंटों का कोविड-19 परीक्षण किया जाएगा। तथा उपरोक्त न्याय पंचायत के अनुसार ही कोरोना वायरस का परिक्षण किया जाएगा ताकि भीड़ कम रहें और साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि बचे हुए एजेंटों का 1 मई को और मतगणना के दिन भी कोरोना का परीक्षण किया जाता रहेगा। कोविड-19 जांच व मतगणना में लगे एजेंट कार्य से भी पहले आप सब की सुरक्षा आवश्यक है और साथ ही मतगणना से संबंधित कार्य भी प्रभावित न हो और किसी कर्मचारी को परेशानी न हो। इसलिए सभी लोग मास्क लगाकर रहेंगे और 2 मीटर की दूरी बनाकर रखेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






