बहराइच 29 मई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य आर.के. काण्डपाल ने बताया कि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 कपिल देव अग्रवाल द्वारा देवीपाटन मण्डल सहित पांच मण्डलों का वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विभाग के कार्याे की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान श्री अग्रवाल ने निर्देश दिया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत हेल्थ सेक्टर में आईटीआई एवं कौशल विकास के सहयोग हेतु आक्सीजन प्लान्ट एवं उससे सम्बन्धित मशीनरी चलाने/मेन्टीनेन्स के लिए प्रत्येक जनपद से 20-20 प्रशिक्षार्थियों के नाम भारत सरकार को महा निदेशक प्रशिक्षण के माध्यम से समय से उपलब्ध कराये जिससे प्रशिक्षण समय से पूर्ण कराया जा सके।
उन्होनें बताया कि मा. मंत्री जी द्वारा विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि आईटीआई में सत्र 2021-22 में प्रवेश, शिशिक्षु प्रशिक्षण, आन जाॅब ट्रेनिंग तथा वर्तमान में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षार्थियों को आनलाइन ट्रेनिंग एवं कौशल विकास के अन्तर्गत संचालित पी0एम0के0वी0वाई0 3.0 के हेल्थ सेक्टर के 06 जाॅब रोल में प्रशिक्षण शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, जिससे भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंशानुरूप आई0टी0आई0 का सहयोग सुनिश्चित हो सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






