Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, May 15, 2025 1:40:58 PM

वीडियो देखें

स्थानान्तरित जिलाधिकारी को दी गयी भावभीनी विदाई

स्थानान्तरित जिलाधिकारी को दी गयी भावभीनी विदाई
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बहराइच 07 जून। निवर्तमान जिलाधिकारी शम्भु कुमार का विशेष सचिव शिक्षा के पद पर स्थानान्तरण हो जाने के फलस्वरूप कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विदाई समारोह में नवागज जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह, ग्रामीण के अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, पयागपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, नानपारा के राम आसरे वर्मा, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, मोतीपुर (मिहींपुरवा) के जी.पी. त्रिपाठी, डीएफओ बहराइच मनीष सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों सहित समाज के विभिन्न वर्गाें के जिम्मेदार लोगों द्वारा निवर्तमान जिलाधिकारी श्री कुमार को स्मृति चिन्ह, बुकें एवं हार पहनाकर भावभीनी विदाई दी गयी।
विदाई समारोह के दौरान नवागत जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने जिले में सुचारू कोविड प्रबन्धन के लिए श्री शम्भु कुमार की प्रशन्सा की। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान निवर्तमान जिलाधिकारी के नेत्तृव में बहुत ही सराहनीय कार्य हुआ है। डाॅ. चन्द्र ने कहा कि कोविड के बेहतर प्रबन्धन के साथ-साथ आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में विभिन्न क्षेत्रों में भी सराहनीय कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा इस परम्परा को कायम रखते हुए जिले के विकास को गति प्रदान की जाय। विदाई समारोह को पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के पदाधिकारी के.सी. मिश्रा सहित अन्य वक्ताओं ने श्री कुमार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि जिले में विभागीय अधिकारियों की बेहतर टीम होने के कारण कोविड प्रबन्धन के साथ साथ नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकाॅकों में बेहतर उपलब्धि के जिले को अनेकों बार सम्मानित किया गया। श्री कुमार ने कहा कि जब पूरी टीम ईमानदारी व निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करती है तभी टीम का मुखिया सफल होता है। जिलाधिकारी का कार्य टीम को लीडरशिप देना होता है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को संदेश दिया कि इसी लगन व मेहनत से अच्छा कार्य करते हुए जनपद को विकास के पथ पर आगे ले जाये। कार्यक्रम का संचालन कलेक्ट्रेट कर्मी गुलाम अली शाह ने किया। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों सहित भारी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *