बहराइच 08 जून। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि टीकाकरण अभियान के सफल संचालन हेतु ब्लाकवार उप जिलाधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित का व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान किया जाये ताकि किसी प्रकार की संवादहीनता की स्थिति से टीकाकरण का कार्य प्रभावित न होने पाये।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन के लिए आवश्यकतानुसार टीमों की संख्या में इज़ाफा किया जाय। टीकाकरण तथा आयुष्मान योजना के गोल्डेन कार्ड निर्गत कराये जाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को चिन्हित कर प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि जनपद में टीकाकरण के लिए वैक्सीन की उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए समय से टीके की माॅग की जाय।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. वी.पी. वर्मा, एसीएमओ डाॅ. जयन्त कुमार, डाॅ. अजीत चन्द्रा, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण, यूनीसेफ के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






