बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 14 जून। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद में कलेक्ट्रेट स्थित जिला आपदा नियंत्रण केन्द्र में राउण्ड द क्लाक बाढ राहत कन्ट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष संख्या 05252-230132 तथा टोल फ्री नं. 1077 है। कन्ट्रोल रूम के सुचारू संचालन हेतु शिफ्टवार अधिकारियों, कर्मचारियों की तैनाती की गयी है।
उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम में प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक, अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक तीन शिफ्टों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






