बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 18 जून। मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच अनिल राजभर ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लोकतन्त्र सेनानी व वरिष्ठ समाजसेवी स्व. पं. हनुमान प्रसाद शर्मा व जिले के प्रतिष्ठित उद्यमी स्व कमल गरोडिया के आवास पहुॅचकर शोक संतृप्त परिवार से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों जनपद के प्रतिष्ठित उद्यमी स्व कमल गरोड़िया तथा लोकतन्त्र सेनानी व वरिष्ठ समाजसेवी स्व. पं. हनुमान प्रसाद शर्मा का कोविड संक्रमण के कारण आसामयिक मृत्यु हो गयी थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






