बहराइच 24 जून। जनपद में अध्यक्ष, जिला पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट डाॅ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान निर्वाचन प्रकिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिला पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु नाम निर्देशन पत्र जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में 26 जून 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक दिये जा सकते है। नामांकन हेतु उम्मीदवार, प्रस्तावक तथा अनुमोदक के अलावा अन्य किसी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। नाम निर्देशन पत्रों की जांच जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में 26 जून 2021 को अपरान्ह 03ः00 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा। जबकि उम्मीदवारी की वापसी सूचना उम्मीदवार, प्रस्तावक या अनुमोदक द्वारा 29 जून 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट में दी जा सकती है। यदि निर्वाचन में विरोध होगा तो मतदान जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में 03 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे के मध्य होगा।
इस अवसर पर एसपी सुजाता सिंह, सीडीओ कविता मीना, एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, एएसपी कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






