बहराइच 24 जून। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में ‘श्रेष्ठा’ योजना के अन्तर्गत कक्षा 9 एवं 11 में प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ठ निःशुल्क आवासीय शिक्षा की व्यवस्था हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
इच्छुक छात्र, छात्रा व अभिभावक आवेदन पत्र कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक गेंदघर बहराइच या जनपद की बेवसाइट बहराइच डाट एनआईसी डाट इन से प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र भरकर 09 जुलाई 2021 तक अनिवार्य रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करना होगा। इस सम्बंध में आवश्यक जानकारी हेतु मो.नं 7007018398 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि जनपद की निवासी छात्र, छात्रा अनुसूचित जाति की हो एवं अभिभावक की वार्षिक आय 02 लाख 50 हजार से अधिक न हो। छात्र, छात्रा ने सत्र 2020-21 में कक्षा 8 या कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






