बहराइच 24 जून। जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद के तहसील कैसरगंज के ग्राम मझारा तौकली में घाघरा नदी के जलस्तर में वृद्धि से कटान के कारण 05 व्यक्तियों के पक्का मकान नदी में समाहित हो जाने के कारण प्रभावित व्यक्तियों को गृह अनुदान की धनराशि 95 हजार 100 रूपये प्रति व्यक्ति की दर से उपलब्ध करा दी गयी है।
उन्होंने बताया कि ग्राम मझारातौकली के सोहन व मोहन पुत्रगण गनेश, राम प्रवेश पुत्र चन्दी, अनरजीत पुत्र रामदीस एवं बुद्वू पुत्र गनेश का पक्का मकान नदी में समाहित हो जाने के कारण गृह अनुदान प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व तहसील नानपारा अन्तर्गत ग्राम चैकसाहार में सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि से नदी के धारा परिवर्तन के फलस्वरूप सुधीर कुमार पुत्र राधेश्याम, मुरली पुत्र सुकई, बालकराम पुत्र हरिद्वारी तथा ग्राम तिगड़ा के अमर सिंह व ओमप्रकाश सिंह पुत्रगण जगन्नाथ सिंह इस प्रकार अबतक कुल 10 लोगों का पक्का मकान नदी में समाहित हो जाने के कारण प्रभावित व्यक्तियों को गृह अनुदान की धनराशि 95 हजार 100 रूपये प्रति व्यक्ति की दर से उपलब्ध करा दी गयी है।
इसके अलावा तहसील कैसरगंज के 11 तथा महसी के 02 व्यक्तियों की झोपड़ी अतिवृष्टि के कारण क्षतग्रस्त हो जाने के फलस्वरूप उन्हें भी गृह अनुदान तथा तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के ग्राम अड़गोड़वा के ननकऊ पुत्र बालकराम की एक भैंस की मृत्यु आकासीय विद्युत गिरने के कारण एवं तहसील नानपारा के ग्राम बसंतापुर में हुए अग्निकाण्ड के कारण राम मिलन पुत्र अशर्फी की एक भैस की झुलसकर मृत्यु हो जाने के कारण प्रभावित व्यक्ति को अनुग्रह धनराशि 30-30 हजार रूपये उपलब्ध करा दी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






