पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनाक- 24.06.2021 को थाना बृजमनगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 150/21 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सद्दाम हुसैन पुत्र स्व0 नाजिम अली निवासी बरगाहपुर, टोला मथुरा नगर, थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज को मुखबिर खास की सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर रोड से गिरफ्तार किया गया एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया।
*गिरफ्तार वांछित अभियुक्त-*
अभियुक्त सद्दाम हुसैन पुत्र स्व0 नाजिम अली निवासी दरगाह पुर, टोला मथुरा नगर, थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
*1-* उ0नि0 अनघ कुमार थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज
*2-* का0 विनोद कुमार थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज।
*3-* का0 सुरज कुमार थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज
*4-* म0आ0 अंजना गिरि थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






