बहराइच 27 जून। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने शनिवार को देर शाम मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में कोविड टीकाकरण एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के लिए मांगपत्र के साथ टेलीफोन से वार्ता कर वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय ताकि जनपद में कोविड टीकाकरण कार्य प्रभावित न होने पाये।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बच्चों को निगरानी समिति के माध्यम से दवा वितरण कार्य का स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण कराकर शुभारम्भ कराया जाय। साथ ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रचार-प्रसार के साथ कोविड टीकाकरण का भी प्रचार-प्रसार किया जाय। जिलाधिकारी डा. चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि महर्षि बालार्क चिकित्सालय के डाक्टरों के नाम कक्ष सहित परिसर में अंकित कराये जाय ताकि चिकित्सालय में आनेे वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. अनिल के. साहनी, सीएमएस डा. ओ.पी. पाण्डेय, एसटीओ अशोक कुमार प्रजापति, डीएसटीओ अर्चना सिं, एसीएमओ डा. जयन्त कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वी.पी. वर्मा, चिकित्सालय प्रबन्धक रिजवान, डीएचआईओ रवीन्द्र त्यागी, डीडीएचआईओ बृजेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धिम मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






