बहराइच 27 जून। कोविड-19 संक्रमण की सम्भावित थर्ड बेव के प्रभाव से बच्चों के बचाव के दृष्टिगत जनपद में निगरानी समितियों के माध्यम से गांव-गांव में बच्चों को वितरण किये जाने वाले दवा किट के वितरण कार्य का महर्षि बालार्क चिकित्सालय के एमसीएच विंग में जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के साथ सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोंड ने शुभारम्भ किया। दवा किट में पैरासीटामाल सीरप, मल्टी विटामिन सीरप, ओआरएस पैकेट एवं दवा प्रयोग करने हेतु पम्पलेट का वितरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर सांसद श्री गोंड ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश की जनता को कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया गया। हमारे देश में कोविड संक्रमण से मृत्यु दर विश्व में सबसे कम है। फ्रन्ट लाइन वर्कर ने अपनी जिम्मेदारी पूरी तत्परता से निभा रहे है जिससे बड़े पैमाने पर टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। आज से बच्चों को भी दवा किट का वितरण कार्य भी शुरू हो गया है।
उन्होंने सुझाव दिया कि टीकाकरण व बच्चों को दवाकिट वितरण कार्य में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा नगरीय क्षेत्रों में सभासदों का सहयोग लिया जाय। इसके अलावा स्वयं सेवी संगठनों, समाज सेवियों, धर्मगुरूओं का भी भरपूर सहयोग लिया जाय। जिससे जनपद में शत प्रतिशत लक्षित वर्ग का टीकाकरण व बच्चों को दवा किट का वितरण किया जा सके।
जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने बताया कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में आज से बच्चों को दवाकिट वितरण कार्य शुरू हो रहा है। मा. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में बड़े पैमाने पर आॅक्सीजन प्लान्ट की स्थापना की गयी है जनपद में भी पांच आॅक्सीजन प्लान्ट क्रियाशील है और शेष को भी क्रियाशील करने का प्रयास किया जा है जो शीघ्र ही किय्राशील हो जायेंगे। हमारे स्वास्थ्य वर्कर लगातार मेहनत से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है उनके परिश्रम का परिणाम है कि जनपद टीकाकरण में दसवें स्थान पर है। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री के मंशानुसार सभी पात्र लोगों को आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित करने के लिए अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया जाय ताकि उन्हें स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी डा. चन्द्र ने दवा के प्रयोग के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की।
सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बच्चों के दवाकिट वितरण के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में आज से दवाकिट का वितरण किया जा रहा है। जबकि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश गौतम ने भी दवा के प्रयोग के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन डीएचआईओ रवीन्द्र त्यागी ने किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, सीएमएस डा. ओ.पी. पाण्डेय, डीपीएम सरजू खान, एसीएमओ डा. जयन्त कुमार, सभासद व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






