बहराइच 28 जून। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जिले के समस्त कार्यालयाध्यक्षों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वित्तीय एवं नीतिगत निर्णय हेतु भेजी जाने वाली पत्रावलियों में दांयी एवं बांयी ओर रक्षित अभिलेखों की पृष्ठसंख्या अंकित करते हुए उन्हें अनिवार्य रूप से क्रमांकित भी अवश्य किया जाय। इसके अलावा पत्रावली से सम्बन्धित महत्वपूर्ण अभिलेखों को पताका के माध्यम से प्रदर्शित भी किया जाय जिससे पत्रावली पर उपलब्ध महत्वपूर्ण अभिलेखों के साथ भविष्य में किसी प्रकार से तथ्यों के लोपन की संभावना न रहे। सभी अधिकारियों को सचेत किया गया है कि उक्त आदेशों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में प्रतिकूल संज्ञान लिया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






