बहराइच 29 जून। जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा एवं अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम, नोडल अधिकारी, लोक अदालत राजेश कुमार-प्रथम द्वारा 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से समस्त न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारीगण के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद न्यायाधीश द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाय। जनपद न्यायाधीश द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि लोक अदालत में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जाय। राष्ट्रीय लोक अदालत 10 जुलाई 2021 के अवसर पर भीड़ एकत्र न होने पाये इस समन्ध में भी जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त को निर्देशित किया गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सुलह-वार्ता की बैठक पहले ही यथासम्भव कर लें। इसके अतिरिक्त, समस्त को यह भी निर्देश दिया गया कि लोक अदालत हेतु अधिक से अधिक संख्या में नोटिसें अविलंब जारी करना प्रारम्भ कर दिया जाय। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगन्नाथ व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिखा यादव को निर्देशित किया गया कि वह नोटिसों का सम्मन तामीला करवाना सुनिश्चित करें।
इसके उपरान्त अपराह्न में माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति, जनपद बहराइच द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिगं के माध्यम से समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों पर बैठक आहुत की गयी। माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति द्वारा समस्त अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि वह आगामी 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदाल को सफल बनाने के लिए समस्त अधिकारियों को प्रोत्साहित भी किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






