बहराइच 30 जून। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 से जनपद में अनवरत संचालित किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के ऐेसे नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है और वे विदेश जाना चाहते है तो उनके लिए बहराइच नगर के ट्रामा सेण्टर में 05 जुलाई 2021 को एक विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया है।
टीकाकरण सत्र में कोविशील्ड के प्रथम डोज से आच्छादित होने के 28 दिनों के बाद कोविशील्ड की द्वितीय डोज से आच्छादित किया जायेगा और ऐसे व्यक्ति जिनको पूर्व में कोविशील्ड की प्रथम डोज से आच्छादित है उनको भी 28 दिन पूर्ण होने के उपरान्त कोविशील्ड की द्वितीय डोज से आच्छादित कर दिया जायेगा। इसके लिए सम्बन्धित व्यक्ति को बीजा एवं उचित दस्तावेज प्रस्तुत करने के उपरान्त ही उनका टीकाकरण किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






