बहराइच 30 जून। जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण कर कारागार की साफ-सफाई, कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैया करायी जा रही सुविधाओं, कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए की गयी व्यवस्था इत्यादि का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान पाकशाला, चिकित्सालय, विभिन्न बैरकों, बन्दी पीसीओ इत्यादि का निरीक्षण किया गया। कारागार की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। इसके अलावा मा. सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति की संतुतियों के आधार पर 65 वर्ष से अधिक आयु के सिद्धदोष बन्दियों को 60 दिवस के पेरोल पर रिहा किये जाने के सम्बन्ध में बैठक भी सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगन्नाथ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, श्रीमती शिखा यादव, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी, जेलर बी.के. शुक्ल, डिप्टी जेलर देवकान्त वर्मा व एस.के. त्रिपाठी, चिकित्सक आभाष अंकुर श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






