*थाना खैरीघाट*
*अपडेट*
बहराइच।अवगत कराना है कि दिनांक 08/09-07-2021 की रात्रि 02:00 बजे थाना खैरीघाट के ग्राम दीनापुरवा निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य यदुराई देवी पत्नी सुंदर लाल के घर पर ब्लाक प्रमुख उम्मीदवार के पति सुधीर यज्ञसैनी अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचकर मायाराम के साथ मारपीट की गई जिससे मायाराम पुत्र बराती उपरोक्त की मृत्यु हो गई थी, परिजनों के तहरीरी सूचना के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 04 पुलिस टीम गठित की गई थी।
*घटना से सम्बंधित 02 नामजद अभियुक्तगण को पूर्व में पुलिस हिरासत में लिया जा चुका था अन्य 02 नामजद अभियुक्तगण को भी गिरफ्तारी हेतु लगी पुलिस टीमों के द्वारा पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अभियोग की सभी बिंदुओं पर गहनता से विवेचना की जा रही है। प्रकरण को अत्यंत गम्भीरता से लिया गया है। दोषियों के विरुद्ध *NSA* की कार्यवाही भी की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






