बहराइच 11 जुलाई। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि नवगठित जिला पंचायत की प्रथम बैठक 12 जुलाई 2021 को मध्यान्ह 12 बजे विकास भवन सभागार में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी है।
उन्होंने बताया कि बैठक में गत बैठक के कार्यवाही की पुष्टि, जिला पंचायत की समितियों नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, प्रशासनिक समिति व जल प्रबन्धन समिति के गठन पर विचार, पंचत वित्त राज्य वित्त आयोग वर्ष 2020-21 की अवशेष धनराशि एवं वर्ष 2021-22 की कार्य योजना पर विचार, 15वां वित्त आयोग वर्ष 2020-21 अन्टाइड फण्ड के अवशेष धनराशि एवं 2021-22 के कार्ययोजना पर विचार तथा वर्ष 2020-21 के टाइड फण्ड के अवशेष धनराशि व 2021-22 की कार्य येाजना पर विचार-विमर्श किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






