बहराइच 13 जुलाई। प्रदेश में भूगर्भ जल संपदा के महत्व के प्रति जनजागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से 16 से 22 जुलाई 2021 तक ‘भूजल सप्ताह’ मनाये जाने के शासन द्वारा निर्देश दिये गये है। जागरूकता सप्ताह का मुख्य बिन्दु ‘जल संरक्षण है एक संकल्प, नहीं है इसका कोई विकल्प’ रखा गया है।
‘भूजल सप्ताह’ के आयोजन के सम्बन्ध में 15 जुलाई 2021 को सायं 05 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की प्राथमिकता के क्रम में जनपद में भूजल संसाधनों की सुरक्षा, संरक्षण, प्रबन्धन एवं नियमन किये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया है। भूजल सप्ताह की अवधि में समस्त गतिविधियों का संचालन विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






