बहराइच 14 जुलाई। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के कुशल नेतृत्व में सामुदाय को आवश्यक स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं उपलब्ध कराने में जनपदीय एवं यूनीसेफ के पर्यवेक्षकीय अधिकारियों द्वारा वीएचएसएनडी दिवसों का माह जून 2021 के नियमित पर्यवेक्षण में जनपद बहराइच प्रदेश मे ंप्रथम पाया गया।
उल्लेखनीय है कि वीएचएसएनडी दिवस के अवसर पर समुदाय को आवश्यक एवं पोषण सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वीएचएसएनडी सत्रों पर प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं मे गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से राज्य, जनपदीय एवं यूनीसेफ के पर्यवेक्षकीय अधिकारियों द्वारा नियमित पर्यवेक्षण किया जा रहा है। माह जून 2021 में प्राप्त पर्यवेक्षकीय सूचना के समीक्षा के उपरान्त वीएचएसएनडी सत्र पर प्रदान की जान ेवाली स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धि में जनपद बहराइच सबसे आगे है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






