बहराइच 16 जुलाई। उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी ने बताया कि जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जनपद के गोआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था के लिए नेपियर घास बोआई अभियान के तहत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये 32 कुंटल नेपियर घास मनरेगा योजना अन्तर्गत विकास खण्ड फखरपुर के ग्राम सौगहना में 01 एकड़ व अचौलिया में 1.20 एकड़, पयागपुर के ग्राम त्रिकोलिया व सोहरियावां में 0.50 एकड़ क्षेत्रफल में नेपियर घास की रोपाई करायी गयी है।
इसी प्रकार जरवल के ग्राम अहाता 0.50 एकड़, शिवपुर के ग्राम राघवजोत 0.25 एकड़ व इटहा में 0.40 एकड़ तथा मिहींपुरवा के ग्राम पुरैना अमृतपुर, करमोहना, मोतीपुर व पौण्डा में 01 एकड़, हंसुलिया व अड़गोड़वा में 0.50 एकड़ क्षेत्रफल में गो आश्रय स्थलों के निकट नेपियर घास बोआई करायी गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि इसी प्रकार जनपद के शेष विकासखण्डों के लिए घास की व्यवस्था की जा रही है। घास प्राप्त होने पर शेष विकास खण्डों में भी मनरेगा योजना अन्तर्गत गो आश्रय स्थलों के निकट घास की बोआई करा दी जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






