बहराइच 29 जुलाई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विकास खण्ड मिहींपुरवा, शिवपुर व तजवापुर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 122 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। वर-वधु को विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व अन्य अतिथियों द्वारा आर्शीवाद प्रदान कर सुखमय दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने की मंगल कामना की गयी।
विकास खण्ड शिवपुर में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में 61, विकास खण्ड मिहींपुरवा अन्तर्गत मण्डी परिषद मिहींपुरवा में विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर की गरिमामयी उपस्थिति में 34 तथा विकास खण्ड तजवापुर में विधायक महसी के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह व प्रमुख प्रतिनिधि रमाशंकर पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में 27 जोड़ों इस प्रकार कुल 122 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। विकास खण्ड तजवापुर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने निरीक्षण कर सामूहिक विवाह के सफल आयोजन के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी के रूप में उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी, मिहीपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, नानपारा राम आसरे वर्मा सहित खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज, बलहा, मिहींपुरवा, शिवपुर, महसी व तजवापुर तथा अन्य अधिकारियों की देख-रेख में सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






