बहराइच 29 जुलाई। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण तथा जनपद प्रभारी मंत्री श्री अनिल राजभर जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड फखरपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा के साथ 09 सामुदायिक शौचालय व 06 पंचायत भवनों का लोकार्पण किया। इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत ग्राम खपुरवा, अंगनापारा, खालिदपुर व बभनडीहा के 05 स्वयं सहायता समूहों को बैंक क्रेडिट लिंकेज 05 लाख रूपये, शिवराजपुर, टेड़वाअल्पीमिश्र, कुण्डासपारा, व घुरेहरीपुर के 12 समूहों को स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि का 14 लाख 30 हजार रूपये एवं ग्राम मूसेपट्टी के 05 स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के तहत 05 लाख 50 हजार रूपये इस प्रकार कुल 24 लाख 80 हजार रूपये का प्रमाण वितरण किया गया। इसी प्रकार ग्राम खालिदपुर, घासीपुर, अरईकला व दिकौलिया के 20 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रमाण वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री राजभर ने कहा कि सरकार आपके द्वार के सिद्धान्त पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का विकास खण्ड स्तर पर समीक्षा कर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि बेघर लोगों को 2022 तक आवास की सुविधा मुहैया करा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गांव, गरीब व किसान के हित को ध्यान में रखकर विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। गरीबों, जरूरतमंदो व महिला सशक्तिकरण के लिए आवास, शौचालय, उज्जवला, विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाएं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही है वहीं किसानों के उत्थान के लिए किसान सम्मान निधि दिया जा रहा है। साथ ही गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण भी किया जा रहा है। उन्होंने प्रमुख, क्षेत्र पंचायत फखरपुर से विकास खण्ड फखरपुर के विकास के लिए कार्य योजना तैयार कर शासन को भेजने की अपेक्षा की। जबकि पीडीडीआरडीए को निर्देश दिया कि ब्लाक फखरपुर मुख्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों हेतु आवासीय सुविधा के लिए कार्ययोजना तैयार कर यथाशीघ्र शासन को उपलब्ध कराये। मेरे स्तर से हर संभव प्रयास किया जायेगा।
कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री टेकड़ीवाल, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा ने भी सम्बोधित करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। जबकि प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने धन्यवाद एवं अभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम संचालन डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर एसडीएम कैसरगंज महेश कुमार कैथल, सीओ कमलेश कुमार सिंह,पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह अन्य सम्बन्धित अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी नन्हे लाल लोधी, देवेन्द्र मिश्रा, प्रदीप पाण्डेय, सीताराम पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन, विभिन्न योजनाआें के लाभार्थी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






