लखनऊ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शादाब हुसैन की रिपोर्ट
लखनऊ। पंचमुखी हनुमान मंदिर पर दो महंत आपस मे भिड़े धारदार हथियार से सिर पर हमला कर 55 वर्षीय महंत को किया घायल। दूसरा महंत के हाथों में आई गंभीर चोंट। दो महंतों के खूनी संघर्ष की सूचना पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस बल। मंदिर बंद, बाहर तैनात किया गया पीएसी बल। हमलावर को पुलिस पकड़ कर लाई थाने, आगे की कार्रवाई में जुटी। गंभीर रूप से घायल महंत को पहुंचाया गया ट्रामा सेंटर। गुरु का बदला लेने के लिए किया हरेराम महंत पर जनलेवा हमला – आरोपी। विकास नगर थाना क्षेत्र स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर की घटना।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






