बहराइच 31 जुलाई। विकास खण्ड फखरपुर मुख्यालय पर ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, कार्यक्रम मे सहकारिता मंत्री ने मौजूद ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट कर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास जीतना लोकतंत्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है इसलिए चुनाव जीतने के बाद उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना चाहिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान साथ मे मिलकर गांव का विकास करें। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का बिना भेदभाव के पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाने में हर सम्भव सहयोग करें।
विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी नीरज सिहं ने कहा कि जनता ने जनता के प्रति समर्पित रहने वाले लोगों को ही जनप्रतिनिधि चुना है हमे जनता का हर सम्भव सहयोग करना चाहिए। ग्राम प्रधान व बीडीसी को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करना चाहिए। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रणबीर सिंह मुन्ना ने कहा कि सभी चुने हुए सदस्य अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में गांव के विकास पर ध्यान दें। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, श्याम जी त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, मनोज पांडेय, सीताराम पांडेय, आनन्द प्रकाश शुक्ल, मान सिहं, ओमकार नाथ चौरसिया, संजय सिहं, गब्बर सिंह, सुबेध वर्मा, शकील खां, अजय शुक्ल, सतीश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






