Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, May 16, 2025 12:58:14 PM

वीडियो देखें

कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए स्वास्थ्य व पोषण सुविधाएं उपलब्ध करायें : डीएम

कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए स्वास्थ्य व पोषण सुविधाएं उपलब्ध करायें : डीएम
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बहराइच 01 अगस्त। जिला स्वास्थ्य समिति व पोषण अभियान के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित ‘संभव’ कार्यक्रम की समीक्षा की गयी। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को स्वस्थ बनाने हेतु समस्त स्वास्थ्य व पोषण सुविधाएं प्रदान की जाय। बच्चों को पोषाहार, आयरन, कोलिक एसिड की टेबलेट्स, टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। कुपोषित बच्चों का पंजीकरण ‘ई-कवच’ ऐप पर शत प्रतिशत किया जाय।
कोविड टीकाकरण अभियान अन्तर्गत 03 अगस्त को विशेष अभियान हेतु 50 हजार लोगों को टीकाकरण कराने के लिए सेक्टोरल प्लान के आधार पर वैक्सीनेशन कराने का निर्देश दिया गया। आयुष्मान भारत के तहत गोल्डेन कार्ड की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रगति में और सुधार लाये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा 19 अगस्त से 29 अगस्त 2021 तक चलने वाले राष्ट्रीय कृम मुक्ति के सन्दर्भ में निर्देश दिये गये कि 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के लक्षित वर्ग के शत प्रतिशत बच्चों को कीड़े की दवा ‘अल्बेंडाजाल’ खिलाई जाय। इसके अतिरिक्त 01 अगस्त से 07 अगस्त 2021 तक विश्व स्तनपान सप्ताह हेतु आगा खां फाउण्डेशन द्वारा पोस्टर अनावरण करते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि स्तनपान हेतु समुदाय को प्रेरित किया जाय जिससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो व बच्चा सुपोषित बने। इसके अलावा अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों क्षयरोग नियंत्रण, अंधता निवारण, परिवार नियोजन इत्यादि की समीक्षा करते हुए अपेक्षित सुधार लाये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक से पूर्व राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु के उन 10 बच्चों को जिन्हें जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोद लिया गया था, पोषाहार किट का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों को भी प्रेरित किया कि ऐसे बच्चों को गोद लेकर उन्हें भी पोषण किट उपलब्ध करायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, सीएमओ डा. एस.के. सिंह, सीएमएस डा. ओ.पी. पाण्डेय, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, डीपीओ जी.डी. यादव व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीडीपीओ, डीडीएचईआईओ बृजेश सिंह व सम्बन्धित मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *