जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र में विद्युत विभाग के अधिकारियों एंव कर्मचारियों ने बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाकर छापेमारी की। इस दौरान 11 लोग बिजली की चोरी करते पकड़े गए। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
बताते है कि एसडीओ अमर सिंह पटेल के नेतृत्व में जेई अभिषेक केशरवानी व टीम तहसील क्षेत्र के टेकारडीह, महुवारी, गोपालपुर,कोटवा, भवानीपुर आदि गावों में कटिया मारकर बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया।
इस दौरान 11 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। अभियान के दौरान पाया गया कि कुछ लोग बिना कनेक्शन के ही पम्प सेट भी चला रहे थे। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






