बहराइच 02 अगस्त। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 05 अगस्त 2021 को प्रस्तावित ‘अन्न महोत्सव’ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में शासन द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये है। प्रस्तावित कार्यक्रम को जनपद में सफलतापूर्वक आयोजित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। शासन के निर्देश के क्रम में प्रस्तावित कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन के दृष्टिगत विभिन्न कार्या हेतु नोडल अधिकारी भी नामित किये गये है। जिलाधिकारी द्वारा शासन के मंशानुसार कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए 05 अगस्त से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए चाक-चौबन्द व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाय।
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक उचित दर दुकान पर खाद्यान्न व बैग्स की उपलब्धता तथा जनप्रतिनिधियों व लाभार्थियों के आमंत्रण करने की कार्यवाही 04 अगस्त 2021 से पूर्व सुनिश्चित करा ली जाय। कार्यक्रम स्थल पर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु बैनर, पोस्टर, स्टैण्डी इत्यादि भी लगाये जाय। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर विद्यालय के बच्चों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाने की व्यवस्था भी की जाय। कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन, साज-सज्जा इत्यादि का प्रबन्ध भी किया जाय। प्रत्येक उचित दर दुकान पर कार्यक्रम में उपस्थित रहने हेतु मुख्य अतिथि का चयन भी कर लिया जाय। जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रम को एक उत्सव की भांति सम्पन्न कराया जाय। साथ ही कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन कराये जाने के लिए भी आवश्यक व्यवस्था की जाय।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, एएसपी कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, डीएसओ अन्नत प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार, बीएसए अजय कुमार, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह व अन्य सम्बन्धी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






