बहराइच 02 अगस्त। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा 07 व 08 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली प्रशिक्षित स्नातक संवर्ग की लिखित परीक्षा को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज की मंशानुसार परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। परीक्षा को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रपाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा 07 व 08 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली प्रशिक्षित स्नातक संवर्ग की लिखित परीक्षा 07 व 08 अगस्त 2021 को पूर्वान्ह 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः30 से 04ः30 बजे तक होगी। जनपद में परीक्षा दो परीक्षा केन्दों्र राजकीय इण्टर कालेज बहराइच एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज बहराइच में आयोजित होनी है। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, एएसपी कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, डीएसओ अन्नत प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार, बीएसए अजय कुमार, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह व अन्य सम्बन्धी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






