बहराइच 04 अगस्त। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि विकास खण्ड नवाबगंज में बाल संरक्षण समिति की बैठक कर समेकित बाल संरक्षण, कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित पेंशन योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। साथ ही बच्चों के अधिकारों के प्रति एवं बच्चों के विकास एवं बाल संरक्षण से सम्बन्धित हेल्प लाईन नम्बर तथा किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति तथा चाइल्ड लाईन की भी जानकारी दी गयी। बैठक में बाल संरक्षण समिति से सम्बन्धित सदस्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






