बहराइच 05 अगस्त। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन तथा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में आयोजित ‘‘अन्न उत्सव’’ कार्यक्रम को जनपद में समारोहपूर्वक मनाया गया। ग्राम कुण्डासर के प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव च अन्य के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर अन्न उत्सव का शुभारम्भ कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इससे पूर्व स्कूली छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने राष्ट्रगान व देशभक्ति गीत प्रस्तुत करने वाली स्कूली छात्राओं को पुरस्कृत किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






