बहराइच 05 अगस्त। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, प्राचार्य डॉ. अनिल के. साहनी, सी.एम.एस. डॉ. ओ.पी. पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ महर्षि बालार्क चिकित्सालय में विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत अपनी विधायक निधि से रू. 65.00 लाख की लागत से निर्मित 200 एल.पी.एम. क्षमता के आक्सीजन प्लान्ट का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।
आक्सीजन प्लान्ट के शुभारम्भ अवसर पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि आक्सीजन प्लान्ट की स्थापना में सहयोग कर मेरे द्वारा किसी प्रकार उपकार नहीं किया गया बल्कि यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि जनपदवासियों के लिए ऐसी सुविधाओं का अधिक से अधिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी इस बात के दृढ़ संकल्पित है कि देश व प्रदेश में संसाधनों का अधिक से अधिक विकास हो ताकि लोगों को अच्छी से अच्छी मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। श्री वर्मा ने कहा कि इसी कड़ी के तहत कैसरगंज में राज्य भण्डारण निगम व पारले चीनी मिल के सहयोग से आक्सीजन प्लान्ट की स्थापना की गयी है। श्री वर्मा ने लोगों से सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल का पालन करने तथा टीकाकरण कराये जाने की अपील की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विधायक निधि से आक्सीजन प्लान्ट की स्थापना के लिए सहकारिता मंत्री के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि जनपद में 08 आक्सीजन प्लान्ट क्रियाशील है जबकि 02 प्लान्ट आनगोईंग है। जिन्हें शीघ्र की पूर्ण करा लिया जायेगा। जनपद में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। डॉ. चन्द्र ने यह भी बताया कि मेगा टीकाकरण अभियान के दौरान लक्ष्य 54 हज़ार के सापेक्ष 57 हज़ार 971 लोगों का टीकाकरण कराया गया। जिलाधिकारी ने लोगों से टीकाकरण कराये जाने तथा सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करने की भी अपील की। कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने भी सम्बोधित किया। जबकि संचालन पीडी डीआरडीए ने किया।
मा. मंत्री श्री वर्मा ने शिलालेख का अनावरण तथा फीता काटकर प्लान्ट का शुभारम्भ किया। इसके उपरान्त मा. मंत्री श्री वर्मा ने मौजूद अधिकारियों व अन्य गणमान्य संभ्रान्तजन के साथ आक्सीजन प्लान्ट का निरीक्षण प्लान्ट की क्रियाशीलता का जायज़ा लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






