बहराइच 06 अगस्त। जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रपाल ने बताया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत मास्टर डाटा को पूर्ण करने एवं नवीन संस्था को छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकृत करके पासवर्ड प्राप्त करके डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक करने की अन्तिम तिथि 12 अगस्त तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य डिग्री कालेज कक्षाओं हेतु संस्थानों को मास्टर डाटा में अपनी संस्था से सम्बन्धित समस्त सूचनाओं को भरकर डिजिटल माध्यम से लॉक किये जाने की अन्तिम तिथि 10 अगस्त 2021 निर्धारित है।
डीआईओएस ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में मास्टर डाटा में सम्मिलित होने वाली नवीन संस्थाओं को छात्रवृत्ति पोर्टल पर यथास्थान अपने को रजिस्टर्ड करते हुए कक्षा 11-12 एवं डिग्री कालेज के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से एवं अन्य उच्च कक्षाओं के लिए आनलाइन प्रमाणित/विकास खण्ड स्तर के छात्रवृत्ति नोडल से सत्यापन/जांच करने के उपरान्त कार्यालय (समाज कल्याण) से लागिन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त करना होगा। इसके अलावा समस्त विद्यालयों से स्वीकृत सीटों की संख्या की प्रमाणिकता को शतप्रतिशत आनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित भी किया जायेगा।
डीआईओएस श्री चन्द्रपाल ने बताया कि यदि संस्था की जांच में कोई फर्जी/बिना मान्यता के विद्यालय संचालित पाया जाता है अथवा विद्यालय अस्तित्व में नहीं है, फिर भी छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में नाम दर्ज है तो उस विद्यालय का नाम डाटाबेस से हटा दिया जाय। अन्यथा उस विद्यालय के प्रधानाचार्य के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






