बीती रात जिला कारागार से वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सपा जफर उल्ला खां’बंटी’ की रिहाई के बाद उनका बाहर हुआ जोरदार स्वागत। सपा नेता की रिहाई की खबर मिलते ही जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एवं जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ जिला कारागार के पास पहुँच कर अपने साथी के बाहर आते ही उनका गाजे बाजे व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। साथ ही साथ नौजवान कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के बाहर आते ही भावुकता के साथ जोरदार नारे भी लगाए और वहाँ से गाड़ियों के काफिले के साथ पूर्व मंत्री यासर शाह जी के आवास पहुचे जहाँ पहले से मौजूद पूर्व मंत्री यासर शाह एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जफ़र उल्ला खां’बंटी’ का गर्मजोशी से स्वागत किया। ततपश्चात चांदपुरा, घण्टाघर होते वो आपने आवास पहुचे तो जगह जगह उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं के फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर शास्वत जोशी, प्रमोद जादोन, यशपाल सिंह, लोहियावाहिनी जिलाध्यक्ष नंदेश्वर यादव, बाबू खान, राजेश तिवारी, हाजी रशीद खां, नदीमुल हक तन्नू,आशिक अली, अली मेहंदी जाफरी, अहद खान, शानू भाई, नाशिर खान आदि लोग मौजूद रहे।
*अर्जुन गुप्ता*
*कार्यालय सचिव*
*जिला सोशल मीडिया प्रभारी*
*समाजवादी पार्टी बहराईच*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






