थाना पयागपुर जनपद बहराइच पुलिस
बहराइच: पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच सुजाता सिंह के नेतृत्व व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर श्री कुंवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी पयागपुर श्री कृष्ण प्रताप सिंह के निर्देशन मे थानाध्यक्ष पयागपुर श्री बृजानंद सिंह द्वारा कल दिनांक 11.08.2021 को थाना क्षेत्र पयागपुर के खुटेहना में विभिन्न दुकानों से वाकी टाकी पर बात करते हुए अपने को फूड इंस्पेक्टर बता कर अवैध वसूली कर रहे चार अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की कार्यप्रणाली:—
स्थानीय दुकानदारों से मिली जानकारी व पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई है कि गिरफ्तार ओम चतुर्वेदी अपने आप को फूड इंस्पेक्टर व अन्य सभी फूड विभाग के कर्मचारी बताते हुए दुकानों में घुस जाते थे और वॉकी टॉकी पर बात करते हुए दुकानदारों को डरा धमका कर अवैध धन की वसूली की जाती थी। इसके अलावा दुकानदारों से माहवारी धन भी मांगी जाती थी माहवारी न देने पर उनको देख लेने की धमकी दी जाती थी।
उक्त प्रकरण के संबंध में वादी श्री पवन तिवारी पुत्र त्रिलोकी नाथ तिवारी के तहरीरी सूचना के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग संख्या 261/21, व करुणेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र श्री जानकी प्रसाद के तहरीरी सूचना पर अभियोग संख्या 262 / 21 धारा 170, 419, 420, 385, 506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता:—
1:—ओम चतुर्वेदी पुत्र कृष्णकुमार चतुर्वेदी नि0 हारीपुर थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा
2—तुशांक शुक्ला पुत्र स्व0 दीप कुमार शुक्ला नि0 5/58 पंतनगर थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा
3:—अशहद आरिफ पुत्र मो0 आरिफ नि0 राजेन्द्रनगर थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा
4:—जावेद अहमद उर्फ बंटी पुत्र जमील अहमद नि0 नई बस्ती शिवगोपाल मन्दिर हलद्वानी जनपद नैनीताल उत्तराखण्ड
उपरोक्त गैंग का मास्टर माइंड अशहद आरिफ है जिसके विरुध्द गोण्डा जनपद के थाना कोतवाली नगर, थाना कर्नैलगंज मे कई अभियोग पंजीकृत है जिनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है –
अभियुक्त अशहद आरिफ का आपराधिक इतिहास-
1. 145/2018 धारा 384/504/506 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा
2. 90/2018 धारा 384/504/506 भा0द0वि0 थाना कर्नैलगंज जनपद गोण्डा
बरामदगी:
1. एक अदद पल्सर मोटर साइकिल नं0 UP43V8424 व एक अदद मोटर साइकिल सुपर स्पेलेण्डर UP43U8075
2. उपरोक्त अभि0गण द्वारा दूकानदारो से वसूली गयी बारह हजार रुपये बरामद
3. दो अदद वाकी टाकी
गिरफ्तारी टीम:—
1—थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह
2—व0उ0नि0 श्री गोविन्द कुमार यादव
3—उ0नि0 श्री आनेन्द्र यादव
4— उ0नि0 श्री नितिन उपाध्याय
5—हे0का0 मो0 यासीन
6—हे0का0 प्रभुनाथ तिवारी
7—हे0का0 रामलखन
8—हे0आ0चा0 पहलवान सिंह
9—का0 अजय राय
10—का0 प्रदीप मौर्या
11—का0 अमित सिह
12— का0 रविशंकर
13— कां0 रवीन्द्र यादव
14— रि0का0 विजयदीप सिंह
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






