बहराइच 12 अगस्त। शासन द्वारा प्रदेश के ऐसे प्रगतिशील किसानों जिनके द्वारा विभिन्न फसलों में उच्च स्तर की उपलब्धता प्राप्त करने, नवीन तकनीकी विकसित करने, नवाचार करने तथा कृषक उत्पादक संगठनों को बढ़ावा देने एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कृषकों को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें महिला कृषकों को भी अनिवार्य रूप से सम्मिलित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने बताया कि 15 अगस्त 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments