बहराइच 12 अगस्त। प्रसार सुधार (आत्मा) योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में 07 दिवसीय अर्न्तराज्यीय कृषक अध्ययन भ्रमण दल को पूर्व मंत्री सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया।
यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने बताया कि यह अध्ययन दल 18 अगस्त 2021 तक पंड़ित गोविन्द वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंजनगर, उधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्ज़तनगर, बरेली, उ.प्र. गन्ना शोध परिसर शाहजहॉपुर का भ्रमण कर नवीनतम कृषि तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त करेगा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कृषक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






