बहराइच 19 अगस्त। जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ ने बताया कि संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, बस्ती द्वारा अवगत कराया गया है कि गत वर्ष की भांति इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी छः दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण हेतु जनपद के इच्छुक कृषक 02 सितम्बर 2021 तक कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, बहराइच में अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, खतौनी, पासपोर्ट साइज के फोटो प्रस्तुत कर दें ताकि इच्छुक प्रशिक्षार्थियों की सूची तैयार कर संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, बस्ती को प्रेषित की जा सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






